Published On : Thu, Aug 17th, 2017

जानिए गुरूवार को जन्मे लोगों में कौन से होते हैं गुण?

Advertisement

जैसा कि आपको पता है कि जिस तरह से नंबरों के आंकड़ों का आपके जीवन पर प्रभाव पड़ता है ठीक उसी तरह से दिनों का भी असर आपके जीवन और व्यक्तित्व पर होता है तभी तो अक्सर लोग कहते हैं कि बच्चे का जन्म इस दिन कराओ, इस दिन नहीं।

खुशी, सुख, संपत्ति प्रदान करता है गुरुवार का व्रत

इस बारे में बात करते हुए प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरी जैन ने कहा कि अक्सर हमारे पास लोग आते हैं कि मैडम अगर आप को मेरी बीवी का ऑप्रेशन करना है तो आप इस दिन कर दो क्योंकि पंडित जी के हिसाब से होने वाले बच्चे के यह दिन शुभ है, ज्यादातर लोग गुरूवार का दिन बच्चे के लिए शुभ मानते हैं।

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
  • मेधावी, शांति और काफी समझदार

    गुरूवार को जन्में व्यक्ति काफी मेधावी, शांति और काफी समझदार होते हैं।
    आप लोगों की बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं इसलिए लोगों के लिए आदर्श भी होते है।
    आप साफ और स्वच्छ विचारधारा के मालिक होते हैं।
  • लीडरशीप वाली क्वालिटी

    आपके अंदर लीडरशीप वाली क्वालिटी होती है इसलिए आप जिस क्षेत्र में काम करते हैं वहां ऊंची पदवी जरूर हासिल करते हैं।
    आप काफी मेहनती होते हैं और अपनी चीजें अपने दम पर पाने का माददा रखते हैं।
  • बंधन में नहीं रहना चाहते हैं

    आप बंधन में नहीं रहना चाहते हैं क्योंकि आपको आजादी पसंद होती है।
    आप जल्दी से लोगों पर भरोसा कर लेते हैं जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है।
    आपके बहुत सारे दोस्त होते हैं लेकिन सच्चे मित्र कम।
  • आप सुंदरता प्रिय

    आप स्ट्रेट फारवर्ड हैं और आप सुंदरता प्रिय होते हैं।
    गुरूवार को जन्में व्यक्ति आकर्षण और अटेंशन प्रिय होते हैं इसलिए अक्सर यह प्रेमविवाह करते हैं।
    इनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।
  • दिल खोलकर खर्चा करते हैं

    स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से गुरूवार को जन्में व्यक्ति अक्सर छोटी-मोटी बीमारियों से ग्रसित रहते हैं जैसे जुकाम, पेट दर्द या सिर दर्द।
    गुरूवार को जन्मे लोग पैसा खूब कमाते हैं दिल खोलकर खर्चा करते हैं।
Advertisement
Advertisement