Published On : Wed, Jul 12th, 2017

१० अगस्त को नागपुर से हज-यात्रा की पहली उड़ान

Advertisement

Hajj House Nagpur, hajj Yatra
नागपुर: पाक हज यात्रा के लिए नागपुर से पहला जत्था 10 अगस्त को रवाना होगा. सेंट्रल तंज़ीम कमिटी के सचिव हाज़ी मोहम्मद कलाम ने जानकारी दी कि, आगामी 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त 2017 के दौरान मुस्लिम समुदाय के 2100 नागरिक हज़ यात्रा करेंगे. इस समयावधि में एक वक्त 420 यात्रियों का जत्था लेकर 5 बार नागपुर से प्लेन में रवाना किया जायेगा. ये यात्री 23 से 26 सितम्बर के दरम्यान वापस नागपुर लौटेंगे. पहली उड़ान १० अगस्त, दूसरी व तीसरी उड़ान 11 अगस्त और चौथी व पांचवी उड़ान 12 अगस्त को हज़ यात्रियों को लेकर रवाना होंगी. हालांकि समय में थोडा बदलाव हो सकता है.

कलाम के अनुसार, नागपुर हज़ हाउस के मार्फ़त सम्पूर्ण विदर्भ व छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, शिवनी, बालाघाट, मंडला से इच्छुक यात्री हज पर जायेंगे. नागपुर हज़ हाउस से हज़ यात्रियों को नागपुर विमानतल तक बसों से पहुँचाया जाता है. फिर यहाँ से प्रत्येक फेरी के हज़ यात्रियों को जद्दा के लिए विशेष विमान से रवाना किया जाता है. फिर जद्दा से बसों द्वारा मक्का-मदीना के समीप छोड़ा जाता है.
मक्का-मदीना के समीप (3 किलोमीटर के हद्द में) रहने के इच्छुक प्रत्येक को नागपुर हज़ हाउस में पंजीयन करवाते वक़्त 2,38,300 रूपए एवं 12 किलोमीटर दूर रहने वाले प्रत्येक को 2,04,900 रूपए जमा करवाने पड़ते है.

कलाम ने बताया कि, पंजीयन हज़ यात्रा के 2 दिन पहले शुरू होता है, इस वर्ष भी नागपुर हज हाऊस में पंजीयन कैम्प रखा जायेगा. वर्ष 2016 तक प्रत्येक हज़ यात्रियों को 20-20 हज़ार रूपए सब्सिडी मिला करती थी, लेकिन अब इसे घटा कर मात्र 2-3 हज़ार कर दिया गया है.

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कल मंगलवार को विभागीय आयुक्त ने हज़ यात्रा सम्बन्धी सभी सम्बंधित विभागों के प्रमुखों की अहम् बैठक ली. इस बैठक में तंजीम कमिटी के सचिव कलाम ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया कि, नागपुर शहर में चारों ओर धड़ल्ले से विकास कार्य जारी है, इस दौरान हज़ यात्रियों को विमानतल तक पहुँचने / पहुँचाने में अड़चन आने पर देरी के कारण प्लेन छूट सकता है. इससे वे हज़ यात्रा से महरूम रह सकते है. इस ज्वलंत मामले पर विभागीय आयुक्त ने विमानतल प्राधिकरण, एयर इंडिया प्रमुख व शहर यातायात विभाग को मसला सुलझाने का निर्देश दिया.

हज़ यात्रियों को नागपुर हज़ हाउस से नागपुर विमानतल पहुँचाने के लिए तंज़ीम समिति ने महापौर नंदा जिचकर, मनपा आयुक्त आश्विन मुद्गल, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी एवं परिवहन समिति प्रमुख बंटी कुकड़े से 10 से 12 अगस्त तक पांचो ग्रीन बस निशुल्क उपलब्ध करवाने की मांग की है, इस संदर्भ में वे जल्द ही महापौर, मनपायुक्त, सत्तापक्ष नेता, परिवहन समिति प्रमुख से मुलाकात करेंगे.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement