Advertisement
नागपुर: सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर स्थित होटल हेरीटेज में छापा मारकर करीब 5 लाख रूपए की शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान पॉश इलाके में स्थित होटल में गैरकानूनी ढंग से हुक्का पार्लर के संचालन की भी जानकारी सामने आयी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद होटल के मैनेजर 29 वर्षीय मनीष सुनील साहनी और मालिक खंडूजा को गिरफ़्तार किया है। वीसीए मैदान के पास स्थित इस होटल में एकाएक पुलिसिया कार्रवाई से होटल में खलबली मच गई।