Published On : Tue, Apr 25th, 2017

जाँच के दायरे पर आक्षेप उठाने वाली खड़से की अपील पर बुधवार को फ़ैसला

Advertisement

Eknath Khadse
नागपुर
 : भोसरी जमीन खरीददारी मामले की जाँच कर रही न्या झोटिंग समिति के निर्णय पर आक्षेप लेने वाली एकनाथ खड़से की याचिका पर एमआयडीसी ने आपत्ति जताई है। आज जाँच समिति के सामने हुई सुनवाई में एमआयडीसी ने अपना पक्ष रखा अब इसी मुद्दे पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है। इस प्रकरण में पूर्व राजस्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से पर गंभीर आरोप लगे है। समिति द्वारा मामले की जाँच के दायरे पर खड़से ने आपत्ति दर्ज कराई थी उनके वकील की माँग थी कि जाँच के दायरे से कुछ मुद्दों को अलग किया जाए। खड़से की ओर से की गई इस याचिका पर अंतिम रिपोर्ट के समय लेने का फैसला जाँच समिति ने लिया था।

इस फ़ैसले पर भी खड़से के वकील ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए समिति के जाँच दायरे का मुद्दा सुलझा लेने के बाद आगे की कार्यवाही आगे बढ़ाने की माँग की है। मंगलवार को इसी अर्ज पर सुनवाई के दौरान अब एमआयडीसी के वकील ने अपना आक्षेप दर्ज कराया। इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों की तरफ़ से युक्तिवाद किया गया। इस युक्तिवाद के बाद अब आगामी 26 अप्रैल को खड़से के वकील द्वारा की गई अपील पर समिति फ़ैसला लेगी।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above