Advertisement
नागपुर: आज युवा जागर संगठन व नागपुर शहर युवक कांग्रेस द्वारा क्रन्तिकारी शहीद भगतसिंह, राजगुरु,सुखदेव की कॉटन मार्किट विजय टॉकीज चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदरांजलि दी गई जिसमें भरी मात्रा में युवको ने युवा क्रन्तिकारी शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु जिंदाबाद के नारे लगाये व उनकी क़ुरबानी को याद कर देश के हित में सदैव तत्पर रहने का प्रण लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा जागर संगठन के अध्यक्ष संदीप देशपांडे , माज़ी युवा नसुई अध्यक्ष नीरज चौबे , माज़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज चौबे , शहर युवा कांग्रेस महासचिव कुणाल पूरी व रोशन लारोरकर, चेतन सदन , राजू अग्रे, श्रुतिका तरसेकर , कोमल पण्डे, अदिति दाबे , रतन हुमने, विपुल विजेवारगे , उमेश लांजेवार, सुहास नज़रे, प्रणय बिलोरे , अदि उपस्तिथ थे ।
Advertisement