नागपुर: राज्य का बजट पेश करने से पहले इस पर जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए सिटिजन चार्टर वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को सौंपा गया। इस रिपोर्ट में बजट पेश होने से पहले ही इसे पसंद किए जाने की अनुमान लगाया जा रहा है। वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी द्वारा यह रिपोर्ट सैंपी गई। दरअसल बजट को लेकर जनता के मन को टटोलने के लिए वॉट्स अप और ई मेल के जरिए प्रतिक्रियाएं बुलाई गई थीं। जिसमें जानकारी दी गई है कि इस बजट पर वॉट्स अप पर 8000 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं जबकि 300 से अधिक ईमेल मिले हैं। बताया जा रहा है कि मिली प्रतिक्रियाओं में अधिकांश को लागू भी किया जाएगा।
Published On :
Fri, Mar 17th, 2017
By Nagpur Today
बजट के जनघोषणापत्र पर वॉट्स अप और ईमेल से मिली हजारों प्रतिक्रियाएं
Advertisement