Published On : Thu, Jan 12th, 2017

रूटीन चेकिंग के दौरान बूटीबोरी रेलवे स्टेशन में यात्रियों का हंगामा

Advertisement

Ruckus at Butibori Railway station
नागपुर: वर्धा नागपुर के बीच अप डाउन करनेवाले लोकल पैसेंजर्स ने टिकिट चेकिंग को लेकर जमकर हंगामा किया। प्राप्त सूचना के अनुसार बूटीबोरी स्टेशन में मजिस्टेरियल टिकिट चेकिंग के दौरान यात्रियों ने जनकर विरोध किया। बताया यह भी जा रहा है कि आरपीएफ जवानों द्वारा बदसलूकी किए जाने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। बूटीबोरी स्टेशन में तकरीबन 2 हजार से अधिक यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विदर्भ एक्सप्रेस को रोका गया। बताया जा रहा है कि सभी ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। वर्धा से नागपुर के बीच बड़े पैमाने पर लोकल पैसेंजर्स का आना जाना लगा रहता है। इसके लिए यात्रियों को मासिक पास की सुविधा दी जाती है। कई बार इस रूट में बिना टिकिट सफर करनेवालों को भी बड़े पैमाने पर पकड़ा गया है। रूटिंन चेकिंग के दौरान हुए अभद्र व्यवहार के कारण इस तरह का विरोध किए जाने की जानकारी मिली है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement