Published On : Sat, Nov 26th, 2016

आम आदमी पार्टी द्वारा संविधान दिवस पर प्रतिज्ञा और २६/११ के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Advertisement

aap-1

नागपुर: आम आदमी पार्टी नागपुर ने संविधान दिवस के उपलक्ष में सुबह आर.बी.आई. चौक पर डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की मूर्ति पर आतिश रंगारी और बनसोड काका द्वारा माल्यार्पण करने के बाद भारतीय संविधान की सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा ली.

२६/११ को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देकर उनकी वीरता को याद किया गया.

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर अम्बरीश सावरकर, किरण वेल्लोर, जगजीत सिंग, सुभ्रदा यादव, गीता कुहिकर, कविता सिंघल, नितिन चोपड़े, संजय जिवतोड़े, सोनू ठाकुर, दीपक कटारमल, अशोक जैन, करन शाहू, चंद्रशेखर परड, अविराज थूल, सचिन सोमकुंवर, गगन बेलिया, प्रशांत निलाटकर, राकेश दवे, सुनंदा खैरकर उपस्थित थे.

aap-2

Advertisement
Advertisement