Published On : Wed, Sep 7th, 2016

आर्किटेक निमगडे हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

Advertisement

Nimgade Murder, Suspect get caught on CCTV footage
नागपुर:
 आर्किटेक एकनाथ निमगडे हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाँथ लगा है। हत्याकांड वाली जगह के पास से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। जिसमे कयास लगाया जा रहा है कि तस्वीर कातिल की है। फुटेज में काले रंग के कपडे से मुँह ढके एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। सीसीटीव कैमरे में यह तस्वीर 7 बजकर 55 मिनिट पर कैप्चर हुई है, जो घटना से दो से तीन मिनिट पहले की है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है की यह व्यक्ति ब्लैक कलर की होंडा एक्टिव में सवार है। इस हत्याकांड के चश्मदीद ने भी इसी वाहन में हत्यारे के सवार होने की जानकारी पुलिस को दी थी। मंगलवार 6 सितंबर 2016 को 72 वर्षीय निमगडे की हत्या से जुड़ा यह अहम सुराग माना जा रहा है।

फ़िलहाल शहर से सुरक्षा का हाल ही में जिम्मा संभालने वाले नवनियुक्त पुलिस आयुक्त के लिए यह केस काफी अहम है। शहर के लकड़गंज, कोतवाली, गणेशपेठ थाने के साथ क्राइम ब्रांच, डीबी स्कॉड के लगभग 150 पुलिसकर्मी इस मामले की तफ्तीश में जुटे हुए है। नागपुर पुलिस का साइबर सेल भी इस काम में जुटा हुआ है। हत्या के पहले निमगडे को आये फ़ोन कॉल की जानकारी निकालने के साथ सीसीटीव फुटेज का रिकॉर्ड भी जांचा जा रहा है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
29 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,39,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,29,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,49,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above