गोंदिया। राजनीति में मतभेद तो आम है लेकिन उन मतभेदों को मनभेद में बदलना खतरनाक है यह संदेश गोंदिया से सांसद प्रफुल पटेल ने महायुति कार्यकर्ताओं को रविवार 17 अगस्त को आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में देते हुए साफ कहा- महायुति जनता के हित और विकास के लिए बना गठबंधन है, इसलिए कार्यकर्ता एकजुट रहकर काम करें।
इस दौरान एनएमडी कॉलेज ऑडिटोरियम में मंच पर एक साथ नज़र आए भाजपा, राकांपा और शिवसेना के नेता और इसी मंच से सांसद प्रफुल पटेल ने कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देते हुए कहा- राजनीति में काम करते वक्त मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन उन मतभेदों को कभी भी मनभेद में नहीं बदलना चाहिए ऐसे में जब महायुति का लक्ष्य जनता विकास है , तो कार्यकर्ताओं को आपसी सम्मान और एकता के साथ आगे बढ़ना होगा।
महायुति का मकसद विकास और जनता का हित
सांसद प्रफुल्ल पटेल ने अपने संबोधन में कहा महायुति का का मकसद , विकास और जनता का हित है। इस मौके पर पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक डॉ.परिणय फुके, विधायक विनोद अग्रवाल , विधायक विजय रहांगडाले, विधायक संजय पुराम , पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक राजकुमार बडोले, राजूभाऊ कारेमोरे , पूर्व विधायक राजेंद्र जैन समेत बालाभाऊ अंजनकर , सुनील फुंडे , धनंजय दलाल , किरण पांडव , मुकेश शिवहरे , विलास काटेखाये , केशव मानकर ,भैरसिंग भाऊ नागपुरे तथा जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में सहकारी संस्थाओं और समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
रवि आर्य