Published On : Fri, Jul 25th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: झमाझम बारिश में बुझ गई जिंदगी , नाले ने निगली जान

घर लौटते वक्त गोपालगढ़ नाले में बहा कॉलेज कर्मचारी , डूबे क्लर्क का मिला शव

गोंदिया। जिले में लगातार हो रही बारिश ने एक घर की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। सालेकसा तहसील के गोपालगढ़ नाले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 40 वर्षीय टिकेश्वर शंकर मढ़ावी उफनते नाले को पार करने के दौरान तेज बहाव में बह गया। गोंदिया गर्ल्स कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत टिकेश्वर, जिला परिषद के पूर्व सदस्य शंकर मढ़ावी के पुत्र थे , वे एक आवश्यक कार्य से गोपालगढ़ गांव आए थे तथा रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अपनी दुपहिया वाहन से घर, जमाकुड़ो लौट रहे थे। लेकिन भारी बारिश के कारण गोपालगढ़ नाले का जलस्तर काफी बढ़ चुका था।


बहाव में बहा, दो किलोमीटर दूर मिला शव

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शक जताया जा रहा है कि टिकेश्वर ने ऊफनते नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में संतुलन खो बैठे और नाले में जा गिरे घटनास्थल के पास उनकी दुपहिया लावारिस हालत में पाई गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया कई घंटे की मशक्कत के बाद, टिकेश्वर का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर बरामद किया गया।

जानलेवा नाले कब तक निगलते रहेंगे मासूम ज़िंदगियां ?

पुलिस द्वारा मौके पर स्पॉट पंचनामा किया गया और शव को सालेकसा शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया , पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई हर किसी की आंखें नम हैं और सवाल यही है — आखिर कब तक ऐसे जानलेवा नाले मासूम जिंदगियां निगलते रहेंगे ?

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement