गोंदिया। जिले में लगातार हो रही बारिश ने एक घर की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। सालेकसा तहसील के गोपालगढ़ नाले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 40 वर्षीय टिकेश्वर शंकर मढ़ावी उफनते नाले को पार करने के दौरान तेज बहाव में बह गया। गोंदिया गर्ल्स कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत टिकेश्वर, जिला परिषद के पूर्व सदस्य शंकर मढ़ावी के पुत्र थे , वे एक आवश्यक कार्य से गोपालगढ़ गांव आए थे तथा रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अपनी दुपहिया वाहन से घर, जमाकुड़ो लौट रहे थे। लेकिन भारी बारिश के कारण गोपालगढ़ नाले का जलस्तर काफी बढ़ चुका था।
बहाव में बहा, दो किलोमीटर दूर मिला शव
शक जताया जा रहा है कि टिकेश्वर ने ऊफनते नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में संतुलन खो बैठे और नाले में जा गिरे घटनास्थल के पास उनकी दुपहिया लावारिस हालत में पाई गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया कई घंटे की मशक्कत के बाद, टिकेश्वर का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
जानलेवा नाले कब तक निगलते रहेंगे मासूम ज़िंदगियां ?
पुलिस द्वारा मौके पर स्पॉट पंचनामा किया गया और शव को सालेकसा शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया , पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई हर किसी की आंखें नम हैं और सवाल यही है — आखिर कब तक ऐसे जानलेवा नाले मासूम जिंदगियां निगलते रहेंगे ?
रवि आर्य