केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के सुपुत्र श्री निखिल गडकरी जी एवं पुत्रवधू श्रीमती ऋतजा गडकरी जी ने आज चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर (हनुमान लोक) जामसांवली धाम में लगातार पांच मंगलवार तक चली श्री हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना का पूर्णाहुति अनुष्ठान पूर्ण किया।
इस पावन अवसर पर उन्होंने पूर्ण श्रद्धा के साथ हनुमान जी का अभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस महत्वपूर्ण अनुष्ठान के दौरान कांचन ताई गडकरी जी, श्री सारंग गडकरी जी, श्रीमती मधुरा गडकरी जी, श्रीमती केतकी गडकरी कासखेड़ीकर जी, श्री आदित्य कासखेड़ीकर जी सहित गडकरी परिवार के अन्य सदस्य और उनके मित्र परिवार भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन में सहभागिता कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
पूजा-अर्चना के समापन के उपरांत, गडकरी परिवार ने मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया और अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
मंदिर संस्थान ने गडकरी परिवार का सम्मान और स्वागत करते हुए उन्हें श्री मूर्ति की प्रतिकृति भेंट की।
इस अवसर पर, मंदिर संस्थान के अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री संतोष डवरे जी, सचिव श्री टीकाराम कारोकर जी, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं ट्रस्टी श्री संदीप मोहोड़ जी, तथा ट्रस्टीगण श्री मनोहर शेलकी जी, श्री पांडुरंग बोबडे जी, श्री विठ्ठल डवरे जी, श्री अजय धवले जी, श्री सुशील माहेश्वरी जी, श्री भास्कर गुडधे जी, श्री नीलेश खंडाईत जी समेत संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।