Published On : Thu, Jun 19th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

नंदनवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कबाड़ में सोए बुजुर्ग की हत्या करने वाला फरार आरोपी तिरोड़ा (गोंदिया) से गिरफ्तार!

Advertisement

नागपुर — नंदनवन क्षेत्र में कबाड़ की दुकान में सो रहे वृद्ध की नृशंस हत्या कर फरार हुआ आरोपी आखिरकार गोंदिया जिले के तिरोड़ा गांव से नंदनवन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान आकाश योगेश नारनवरे (उम्र 23 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, तुमसर, भंडारा) के रूप में हुई है। आरोपी पर पूर्व में भी हत्या, चोरी, और घरफोड़ जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। फिलहाल वह एक सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी कर रहा था।

13 जून की रात हुई थी हत्या

Gold Rate
30 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,14,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

खरबी रिंग रोड स्थित कबाड़ में सो रहे 60 वर्षीय अब्दुल रहीम पेख हुसेन की 13 जून की रात सिर पर फावड़े से सात वार कर हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में मामला ‘ब्लाइंड मर्डर’ यानी अज्ञात आरोपी द्वारा की गई हत्या के रूप में दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी और जांच कौशल से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की।

200 सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच

जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपी की गतिविधियों का सुराग मिला। आरोपी सुरक्षा गार्ड की वर्दी में फॉर्च्यूनर कार से भागते हुए कैमरे में कैद हुआ। इसी आधार पर पुलिस ने नागपुर की विभिन्न सिक्योरिटी एजेंसियों, यूनिफॉर्म सिलने वाले टेलर्स, और फॉर्च्यूनर गाड़ियों की जानकारी एकत्रित कर गहन जांच शुरू की। नतीजतन, पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही।

तिरोड़ा से गिरफ्तार, हत्या की कबूलियत

गोपनीय सूचना के आधार पर तिरोड़ा (गोंदिया) में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है।

सिक्योरिटी एजेंसी पर भी केस दर्ज

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी को बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नियुक्त किया गया था। इस लापरवाही के चलते संबंधित सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ महाराष्ट्र प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीज रेग्युलेशन एक्ट 2005, धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी रश्मिता राव की चेतावनी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी रश्मिता राव ने नागपुरवासियों से अपील की, “अपनी सोसायटी, अपार्टमेंट या कार्यालय में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स के पास वैध लाइसेंस और पुलिस वेरिफिकेशन है या नहीं, इसकी पुष्टि जरूर करें। अन्यथा संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

जांच टीम की मेहनत रंग लाई

इस केस की सफलता में डीसीपी रश्मिता राव, एसीपी नरेंद्र हिवरे, वरिष्ठ PI विनायक कोळी, PI जयवंत पाटिल, API प्रदीप काईट, प्रविण राऊत, दिनेश जुगनाहके, संजय वरवाडे, प्रदीप भदाडे, सोमेश्वर घुगल और संजय मुकादम ने अहम भूमिका निभाई।

जांच अभी जारी है

आरोपी फिलहाल पुलिस कस्टडी (PCR) में है, और उससे और भी कई गंभीर मामलों की जानकारी सामने आने की उम्मीद है। नंदनवन पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

नागपुरवासियों से अपील: सतर्क रहें!

पुलिस ने फर्जी सिक्योरिटी एजेंसियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। अब यह नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने परिसर में कार्यरत लोगों की पृष्ठभूमि की जांच अवश्य करें।

रविकांत कांबळे
नागपुर टुडे

Advertisement
Advertisement