Published On : Wed, Apr 9th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर में पटाखों की दुकान में भीषण आग! करोड़ों का नुकसान, दहशत में पूरा इलाका

Advertisement

नागपुर (पांचपावली) – दशहरे से पहले नागपुर के पांचपावली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। मेहंदीबाग परिसर में स्थित ‘बाबू भाई पटाखा सेंटर’ नाम की एक मशहूर पटाखों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि चंद मिनटों में ही पूरी दुकान जलकर खाक हो गई और करोड़ों रुपये का माल स्वाहा हो गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। इस दुकान में हाल ही में दो ट्रकों में भरकर नया पटाखा माल आया था, जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया। मौके पर दमकल विभाग की पांच से अधिक गाड़ियाँ पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। लगातार हो रही आतिशबाजी के चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Gold Rate
29 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,14,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दशहत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान करोड़ों में आंका जा रहा है।

फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर डटी हुई है और पांचपावली पुलिस मामले की जांच कर रही है

Advertisement
Advertisement