Published On : Mon, Oct 16th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

कामठी तालुका वृत्तपत्र विक्रेता संघटना ने मनायी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जयती

नागपूर: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहाब इनके जन्मदिन के उपलक्ष में आज शाम 4:00 बजे जयस्तंभ चौक यहां पर कामठी तालुका वृत्तपत्र विक्रेता संघटना कि ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कामठी तालुका वृत्तपत्र विक्रेता संघटना के पदाधिकारि अध्यक्ष. दिपंकर गणविर और प्रफुल्ल लुटे, निकिलेश डोंगरे, निलेश ढोके, हुसैन अली, ताराचंद शाहु, वसीम अख्तर, धिरज वंजारी, राजेश काटरपवार, प्रदिप गायगवळी, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, जय गजभिए, अमित अमृतकर, विलास बागरे, किशोर खेडेकर, विशाल मते, राजु मेश्राम, फैयाज़ भाई, इत्यादि उपस्थित थे।

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement