नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीज मिले हैं। नागपुर में कुल 794, शहरी क्षेत्रों में 512 और ग्रामीण क्षेत्रों में 282 मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें से कुल 6 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। नागपुर जिला काफी समय से कोरोना मुक्त हो चुका था।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से चिंता बढ़ गई है क्योंकि हाल ही में पुणे जिले में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इन नए मरीजों के मिलने से शहर में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,07,189 हो गई है, जिनमें से 1,72,963 ग्रामीण क्षेत्रों से और 10,067 जिले के बाहर के मरीज़ हैं। कुल मिलकर यह संख्या 5,90,219 हो गई है।
गुरुवार को शहर के 6 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। ग्रामीण अंचल एवं जिले के बाहर के मरीज़ों का आंकड़ा शून्य रहा। गुरुवार को शहर में कोरोना वायरस के 81 सक्रिय मरीज थे जिनमें शहर के 33 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 48 और जिले के बाहर के शून्य मरीज शामिल हैं। इनमें 4 मरीज गंभीर श्रेणी में हैं, जिनका विविध अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, भर्ती मरीजों की संख्या फ़िलहाल कम है। प्रशासन का दावा है कि उनमें से कई में हल्के लक्षण हैं।











