चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की कस्बा पेठ और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है. इन दोनों सीटों पर 27 फरवरी 2023 को मतदान होगा. बता दें कि चिंचवाड़ सीट से बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप और कस्बा पेठ से बीजेपी विधायक मुक्ता शैलेश तिलक के हाल ही में हुए निधन के बाद ये दोनों सीट खाली हो गई थीं.
2 मार्च को आएंगी नतीजे
चुनावों के लिए 31 जनवरी 2023 यानी दिन मंगलवार को अधिसूचना जारी की जाएगी, चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी घोषित की गई, वहीं 8 फरवरी को सभी नामांकनों की जांच की जाएगी. जबकि उम्मीदवार 10 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके बाद 27 जनवरी यानी सोमवार को चुनाव होगा, जबकि चुनाव परिणाम 2 मार्च को आएंगे.
Advertisement










