Published On : Thu, Dec 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

हजारों की भीड़ में गरजा ‘पठान’ शाहरुख खान, दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप और… हम सब जिंदा हैं!

‘पठान’ कंट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी के साथ कोलकाता पहुंचे थे. इवेंट में बॉलीवुड बादशाह को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई हो गया. किंग खान और रानी मुखर्जी के अलावा जया बच्चन, बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन भी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने. फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के बारे में अपनी राय रखी. इसके अलावा जाते-जाते पठान का प्रमोशन भी किया. 

सोशल मीडिया पर क्या बोले किंग खान?

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

किंग खान कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के स्पीच की शुरूआत बंगाली भाषा में बात करके की. शाहरुख खान के आते ही पूरा स्टेडियम तालियों की शोर से गूंज उठा. मॉर्डन जमाने और सोशल मीडिया पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव दिया जाता है. मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है. इसके अलावा इसकी कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ती है. इस तरह की कहानियां हमें भटकाने और बांटने का काम करती है. सिनेमा इंसान के बर्ताव को दिखाता है, जिससे मानव भाईचारा और सहानुभूति आती है. 

किंग खान ने फिल्मों में उनके गाने के लिए अरिजीत सिंह और कुमार सानू का शुक्रिया भी अदा किया. 

मौसम बिगड़ने वाला है 

सिनेमा और सोशल मीडिया के बारे में शानदार स्पीच देने के बाद शाहरुख खान ने इसका क्लोजअप एक दमदार डायलॉग के साथ किया. किंग खान अपने अंदाज में कहते हैं, ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. मौसम बिगड़ने वाला है. कुछ दिनों से हम लोग यहां पर नहीं आए हैं. आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया है. पर अब दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. ये बात मुझे बताने में बिल्कुल अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले. मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं. सब जिंदा हैं.

‘शाहरुख खान के इतना बोलते ही लाखों की भीड़ से भरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस डायलॉग की क्लिप शेयर की जाने लगी है. 

Advertisement
Advertisement