Published On : Thu, Dec 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

ग्रापं चुनाव: मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

Advertisement

नागपुर: आगामी 18 दीसंबर को सावनेर  तहसील के 36 ग्रामपंचायत सरपंच तथा ग्राम सदस्यों हेतु मतदान होना  है। ऐसे में हर पार्टी तथा हर प्रत्याशी  प्रचार मे पीछे नहीं रहना चाहता। तो वहीं हर कोई अपने जीत के प्रती  आश्वस्त दीखाई पड़ रहा है। कौन जीतेगा और कीसकी होगी हार यह  तो 20 दिसंबर को होने वाली मतगनना से स्पष्ट हो जाएगा। भानेगाव पंचायत  चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस समर्पित पक्ष के ग्राम विकास आघाड़ी के सरपंच पद प्रत्याशी व ग्राम पंचायत सदस्य उम्मीदवार की प्रचार रेली को भारी  प्रतिसाद मिल रहा है।

ग्राम विकास के मामले में तालुका की अन्य ग्राम पंचायतों की तुलना में भानेगाव आईएसओ स्मार्ट, सुंदर ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाता है। गली मुहल्ले में वोट मांगने वाले  प्रत्याशी सुबह से वोटरों के घरों का चक्कर लगाकर उन्हे रिझाने में लगे हैं। चुनावी माहौल बनाने के लिए  प्रचारार्थ एक दुसरो की टिका टिप्पणी भी की जा रही। प्रत्याशी वोटरों से अपने पक्ष में वोट देने  की अपील करते नजर आ रहे हैं।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भानेगाव ग्राम पंचायत चुनाव  दौरान ग्राम विकास आघाड़ी से डॉ. मिनाक्षी विजय वासनिक चुनाव चिन्ह कपबशी और परिवर्तन  पॅनल से शालिनी चौरै दोनों के बीच कांटे की टक्कर नजर आर ही है। काँग्रेस के पुर्व सरपंच तथा  ग्रामपंचायत सदस्यों द्वारा भानेगाव में  किए विकास कार्यों को देखते कांग्रेस  समर्पित ग्राम विकास आघाड़ी से  डॉ. मिनाक्षी वासनिक को भानेगांव  की जनता का प्यार एंव प्रचार  में प्रचंड प्रतिसाद मिलने से प्रतिद्वंदी को जोर का झटका लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले टर्म में पुर्व सरपंच रविन्द्र चिखले चुनकर आए थे। तब से भानेगांव का विकास कर  भानेगांव की कायापालट कर दी।

भानेगांव में आज भी कोई बियर बार, शराब की दुकानें लगाने का इंकार कर हमेशा विरोध किया। जिस पर  विरोधियों ने शराब की दुकानें नहीं लगा देने से मन में आए वो टिकाटिपनी कर मतदाताओं की दिशाभुल करने लगे। कांग्रेस समर्थित मिनाक्षी भी रवींद्र  चिखले के विचारो को आगे बढाने  हेतु पहल करेंगी इसलिए ऐसे लोगो  में खौफ निर्माण हुआ है। लेकीन मतदाता अपने क्षेत्र में विकास के साथ साथ शांती भी चाहती है। ऐसे में डाॅ. मिनाक्षी वासनिक की जित निश्चित मानी जा रही है।

Advertisement
Advertisement