Advertisement
नागपुर: कपिलनगर थाने के अंतर्गत रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई। शुक्रवार की सुबह वह ट्यूशन क्लास में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे।
उसके दोस्तों समेत सभी परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। लेकिन यह कहीं नहीं मिली। अंत में किसी के बहकावे में आकर भागने की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच तथा लड़की की तलाश शुरू कर दी है।