नागपुर: घर के लोहे के गेट पर एक बालक अटक गया और घर में मौजूद बड़ों की लापरवाही से से देखते ही देखते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उसकी मौत हो गई। यह घटना कलमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम की है। मृतक बच्चे की पहचान रियांश तुलसीदास टांगले (5) गुजराती कॉलोनी, निवृत्तिनगर निवासी के रूप में हुई है। शनिवार की शाम करीब 4 बजे रियांश हमेशा की तरह घर के लोहे के गेट पर चढ़कर झूला झूला खेल रहा था।
इसी बीच गेट के नटबोल्ट ढीले हो गए। अधिक वजन होने के कारण गेट खम्भे को छोड़कर रियांश समेत नीचे गिर गया। सिर और माथे पर गंभीर चोट लगने से रियानश गंभीर रूप से घायल हो गया। रियानश की चीख सुनकर परिजन गेट की तरफ दौड़ पड़े।
रियांश को इलाज के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से टांगले परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।