– रामटेक, कलमेश्वर ब्रम्हानी, सावनेर, खापा, मोहपा, उमरेड, कमाठी, वाडी, कटोल, मोवाड और नरखेड़ नगर परिषदों के चुनाव जल्द होंगे
नागपुर – मनपा चुनाव कुछ ही दिनों में होंगे, इसके बाद जिले में 11 नगर परिषद चुनाव होने वाले हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी ने वार्डों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. अगस्त-सितंबर में चुनाव कराने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक दल ने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की चेतावनी दी है.
नागपुर जिले में 11 नगर परिषदों का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा और कुछ नगर परिषदों की अवधि समाप्त हो गई है। ऐसी नगर परिषदों के चुनाव जल्द ही होंगे। रामटेक, कलमेश्वर ब्रम्हानी, सावनेर, खापा, मोहपा, उमरेड, कमाठी, वाडी, कटोल, मोवाड और नरखेड़ नगर परिषदों के चुनाव जल्द होंगे।
इन 11 नगर परिषदों का चुनाव प्रभाग निहाय चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है और प्रभाग निहाय चुनाव के साथ आरक्षण की तारीख भी घोषित कर दी गई है.राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए जो राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, राजनीतिक करियर बनाना एक बड़ा प्लस है। साथ ही,चूंकि स्थानीय निकाय के उम्मीदवार को वोट का अधिकार मिल जाता है,इसलिए सभी की निगाहें राजनीतिक रूप से इस चुनाव पर टिकी हैं।
11 नगर परिषद जिला स्तरीय नेताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। कोरोना ने कुछ नगर परिषद चुनावों को रोका। कुछ नगरपालिका परिषदें अप्रैल में समाप्त हो गई हैं, जबकि अन्य सितंबर में समाप्त हो जाएगी। नगरसेवकों के आरक्षण की सार्वजनिक सूचना 10 जून को घोषित की जाएगी। 13 जून को नगर परिषद के मुखिया आरक्षण जारी करेंगे।
इसी के तहत 15 से 21 जून तक आपत्ति मांगी गई है। आरक्षण ड्रा की रिपोर्ट 24 जून तक जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। संभागीय आयुक्त द्वारा 29 जून को आरक्षण को मंजूरी दी जाएगी। 1 जुलाई को आरक्षण की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी।
कार्यकर्ता हुए सक्रिय
पार्षद बनने के इच्छुकों को अब किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा। कोरोना के चुनाव न होने से पार्टी के कई कार्यकर्ता खफा थे. अब चुनावी बिगुल बज चुकी है। वार्ड व आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी होने से जिले में बरसात के मौसम में सियासी माहौल गर्मा जाएगा.