Published On : Fri, Jun 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

धंधा बलून बिक्री का और करते थे चोरी

Advertisement

जीआरपी की गैंग गिरफ्तार

नागपुर: वेलन बिक्री के बहाना नागपुर में रहते थे और समय मिला तब रेलवे स्टेशन पर जा कर चूड़िया करते थे वैसे एक गैंग का पर्दाफाश जीआरपी पुलिस ने किया है

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गोलू मेडका काले २२, डीरी मेडका काले २० और राहुल सूरज श्रीवास 22 यह आरोपियों के नाम हैं उन्होंने पुलिस को दिए जानकारी के अनुसार उनका रहने का कोई ठिकाना नहीं वह हमेशा घूमते रहते हैं फिलहाल में नागपुर में क्रिश्चियन पार्क के पास फुटपाथ पर रहते हैं इस क्षेत्र में बलून बेचते थे और पासी रेलवे स्टेशन पर जाकर किया करते थे खासकर कोई ट्रेन स्टेशन परआयी की उस समय अनेक यात्री पानी पीने के लिए प्लेटफार्म के नल की ओर जाते हैं इस भीड़ में यात्रियों की जेब से पैसे पास मोबाइल यह आरोपी गायब करते थे हाल ही में वसीम अकम ताजमल शेख पश्चिम बंगाल तथा आसिफ सिद्दीकी बिलासपुर यह दोनों यात्री हावड़ा कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे

नागपुर रेलवे स्टेशन पर पानी उतरने के लिए उतरे उसी समय उनके पेंट की जेब से मोबाइल व पर्स की चोरी हुई थी इस बारे में शिकायत जीआरपी पुलिस में की गई इसलिए पुलिस ने ट्रेन आने के समय प्लेटफार्म पर नजर रखी उस समय आरोपी प्लेटफार्म पर इंदौर के परिसर में संदिग्ध से घूमते हुए पाए गए इसलिए उन्हें कब्जे में लेकर पूछताछ में उन्होंने चोरी की कबूली थी उनके पास से मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया गया यह कार्रवाई अपराध शाखा के निरीक्षक विकासखंड फ्लेवर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रवीण मिलते कांस्टेबल सुरेश राचलवार, हवलदार रविंद्र सावजी, महिंद्र मानकर रविकांत इंगले चंद्रशेखर मदनकर व अन्य लोगों ने की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement