Published On : Sat, May 28th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

बोगस प्रवेश देने के मामले में नागपुर गट पंचायत समिति की वेरीफिकेशन कमेटी को बर्खास्त करें :मो शाहिद शरीफ़

नागपुर :मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश में अनियमितताएं थमने का नाम नहीं ले रही है

विगत वर्ष२०२१-२२ मे जाँच समिति ने नागपुर ग्रामीण कमेटी को बोगस प्रवेश देने के मामले में नियम बाँह ठहराया था ।

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी प्रकार वर्ष २०२२-२३ के लिए नागपुर ग्रामीण कमिटी द्वारा बोगस प्रवेश दिए गए यह मामला भी जाँच समिति में सिद्ध हुआ है और प्रवेश रद्द किए गए हैं

इन मामलों की शिकायत आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने की थी और दोनों बार बोगस प्रवेश के मामले सीद हुए हैं ।

इस संदर्भ में पालक मंत्री नितिन राउत ने जनसंवाद में कहा था कि “सर्विस बुक में नोद करा” समिति के अध्यक्ष राजेश लोखंडे तथा सचिव शरद भंडारकर व अन्य शासकीय सदस्यों की सर्विस बुक में नोद होनी चाहिए तथा शिस्तभंग की कार्रवाई की जानी चाहिए इस वर्ष कि समिति को शिक्षण अधिकारी बर्खास्त करे और यदि इनके विरूद्ध यह कार्रवाई नहीं की गई तो हम आपराधिक मामला दर्ज करवाएंगे अधिनियम मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत ४२० कर प्रवेश देने के मामले में ।सनद रहे कि विगत वर्ष के बोगस प्रवेश अभी तक रद्द नहीं किए गए हैं

जिसमें पालकों ने हामी पत्र में स्पष्ट किया था की जानकारी झूठी पाई जने पर प्रवेश रद्द तथा आपराधिक मामला हम स्वयं वहन करेंगे ।

Advertisement
Advertisement