नागपूर: आज खामला पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय मे सामाजिक कार्यकता विनोद जेठानी का जन्म दिन बडी धुम धाम से खामला के पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय मे किया गया जिसमें समाज के सभी लोगों ने मिलकर श्री विनोद जेठानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी, और सभी को केक खिला कर मुंह मीठा किया गया.
सिंधी समाज में आज तक जो भी सेवा के कार्य किये गये, उसके लिए श्री विनोद जेठानी को सम्मानित किया गया.और वे आगे भी इसी प्रकार सेवा करते रहेगे. इसी आशा के साथ पूरे समाज ने श्री विनोद जेठानी को आशिर्वाद और शुभकामनाएं दी. श्री विनोद जेठानी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हमारे पुज्य सिंधी पंचायत खामला के कार्यालय में आज पानी की मशीन (water cooler) भेंट किया.
इस सेवा कार्य के लिए सभी लोगों ने श्री विनोद जेठानी का धन्यवाद किया. पुज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री नारायण जी आहूजा व भाजपा के दक्षिण पश्चिम मंडल के महामंत्री श्री गोपाल जी बोहरे ने आभार प्रकट किया इस जन्मदिन समारोह को सफल बनाने के लिए. श्री मोहन चावला व उनके सभी सहयोगियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया. ओर खामला की सभी दरबारो व मंदिरों की सेवा के लिए इसी तरह की पानी मशीन (water cooler) दिए गये.श्री उदासी दरबार में सभी बहनो ने मिलकर केक काटकर और बधाई देकर श्री विनोद जेठानी का जन्मदिन मनाया,
सभी की यहीं कामनाएँ हैं और आशा करते हैं. कि आप यूँ ही खुश रहें.और समाज कि खूब सेवा करते हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे.
इस जन्मदिन समारोह को बनाने के लिये शंकर फूलवधानी, दिलिप मंघनानी, घनश्याम रामचंदानी, उत्तम गलानी, शोभराज जी आहुजा, रमेश धनवानी, किशोर लालवानी, जियल छुगानी, ओम वरदानी, श्री किशोर जी वानखेड़े, डाॅ. पुष्पा उदासी, विनीता चैनानी, संगीता मंघनानी, आशा उदासी, शिखा केवलानी, मीना आहुजा, रानी थदानी, रानी आहुजा, मीना गाजरानी,दक्षिण पश्चिम मंडल के अध्यक्ष व हमारे प्रभाग के महामंत्री विनोद चावला व आशु जेठानी ने सभी का धन्यवाद किया