नागपुर: महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष उर्दू भाषा और साहित्य में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वालों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को देखते हुए वर्ष 2019 का उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार अंजुमन हाई स्कूल महल की मुख्याध्यापिका श्रीमती नाज़रा पटेल को देने की घोषणा की गई।
श्रीमती नाज़रा पटेल शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा नाम है।उन्हें 2004 में जिला परिषद की सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के हाथों उत्कृष्ट शिक्षक के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थानों ने भी इन्हें सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि आप अंजुमन हाई स्कूल महल की स्थापना से ही मुख्याध्यापिका है।इसके पश्चात कई शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्य कर रही हैं।जिसमें रोशन एजुकेशन सोसायटी, शम्स गर्ल्स हाई स्कूल, वूमेन एजुकेशन सोसायटी, उर्दू मीडियम हेड मास्टर एसोसिएशन, विदर्भ अध्यापक संघ, नागपुर जिला हेड मास्टर चैरिटेबल एसोसिएशन प्रमुखता से शामिल हैं।
उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार, गरीब विद्यार्थियों की सहायता व उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने और विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव कार्य करती रहती हैं।
महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी के उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर श्रीमती नाज़रा पटेल को शहर की प्रमुख हस्तियों, मित्रों व शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं।और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की जा रही है।