Published On : Fri, Apr 8th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: दुकान में चोरी , कैमरे में कैद हुए 3 शातिर

Advertisement

कारोबारी के यहां हुई चोरी, 12 घंटे में ही पर्दाफाश, चोरी गया माल बरामद

गोंदिया। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कसकर अपराधियों की तलाश शुरू की है पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में तीन शातिर चोरों को हथकड़ी लगाई है।

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल गोंदिया शहर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज होते ही तत्काल अपने खुफिया तंत्र की मदद से कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर ही 3 चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का पर्दाफाश कर माल बरामद कर लिया।

हुआ यूं कि बुधवार 6 अप्रैल को फिर्यादी हरीश गणेश पंजवानी (21 रा. हरिओम वाटिका, सिंधी कॉलोनी) ने शहर थाना कोतवाली पहुंच उनके सूरजमल कॉम्पलेक्स , बाजपेयी चौक स्थित दुकान में 5 अप्रैल के रात 8 बजे से 6 अप्रैल के सुबह दरमियान अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी करते हुए 4 पुरानी ड्रिल मशीन, पुरानी कटर मशीन, अल्युमिनीयम का डोर किट इस तरह कुल 11,500 रूपये का माल चुरा लिए जाने की रिपोर्ट धारा 380, 457 के तहत दर्ज करायी।

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से जांच पड़ताल शुरू करते इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तथा खुफिया तंत्रों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने 3 युवकों को डिटेन किया।


पकड़े गए आरोपी अभिषेक (20 रा. शीतला माता मंदिर, श्रीनगर), अभिषेक (19 रा. माताटोली), राहुल (19 रा. चौहान चौक श्रीनगर) ने कड़ी पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया और उनके पास से चुराया गया 11,500 रूपये का माल जब्त कर लिया गया, इस तरह पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चोरी का मामला सुलझाते हुए 3 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्‍व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने, पुलिस निरीक्षक महेश बनसोड़े, सपोनि रामभाऊ होंडे, पो.ह. जागेश्‍वर उईके, सुदेश टेंभरे, पो.ना. प्रमोद चव्हान, अरविंद चौधरी, ओमेश्‍वर मेश्राम, योगेश बिसेन, सतिश शेडें, दिपक रहांगडाले, सुबोध बिसेन, पो.सि. विकास वेदक, कुणाल बारेवार आदि ने की ।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement