Published On : Thu, Feb 17th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: नेशनल हाईवे पर ढाबों के आड़ में चल रहा कबाड़ी का धंधा

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक नागपुर व पुलिस अधीक्षक गोंदिया को रायपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने सौंपा शिकायत पत्र


गोंदिया: ट्रक चालकों से सेटिंग कर माल चोरी करने वाले दो ढाबा संचालकों के खिलाफ रायपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर , ढाबे की आड़ में चल रहे इस सिंडिकेट को बंद कराने की मांग करते हुए छापामार कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जिला पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ शिकायत पत्र की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक ( नागपुर रेंज ) और मीडिया प्रतिनिधियों को भी प्रेषित की गई है।
केसर परिवहन कारपोरेशन द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में कहा गया है कि वे छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं तथा प्रतिदिन 70 से 80 गाड़ियां (बड़े ट्रक) लोडिंग होकर जाती व आती है।

Gold Rate
31 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,34,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,24,700 /-
Silver/Kg ₹ 2,38,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रायपुर से चंद्रपुर के बीच लोहा, एंगल पैलेट स्पंज , मैग्नीज़ और कोयला इत्यादि के ट्रांसपोर्टिंग का काम प्रतिदिन व वर्षों से वे करते आ रहे हैं।
गोंदिया जिले के देवरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डोंगरगांव घाट के नीचे नेशनल हाईवे- 6 , सड़क के किनारे आमने-सामने 2 ढाबे है।

इन ढाबों की आड़ में बहुत बड़ा कबाड़ी का कारोबार चलता है।

रायपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों का सारा माल एक ढाबा खरीदता है जबकि नागपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों की चोरी का माल दूसरा ढाबा खरीदता है।

ट्रक चालकों से सेटिंग कर चोरी का माल खरीदने वाला गिरोह सक्रिय
यहां प्रतिदिन दोनों ढाबों में 30 से 40 लेबर रात दिन चोरी का माल उतारते हैं और लाखों रुपए का कोयला, पैलेट स्पंज मैंगनीज , एंगल , डीजल ,सरिया इत्यादि ट्रक चालकों से सांठगांठ कर खरीदा जाता है।इन ढाबों के पीछे बकायदा कमरे (खोलियां) बनी हुई है जहां महंगा सामान तांबा, पीतल मैग्नीज़ आदि इन कमरों में रखा जाता है जबकि कोयला बोरियां , सरिया एंगल लोहा आदि ढाककर ढाबे के पीछे खुले परिसर में रखा जाता है।

ट्रकों के त्रिपाल की सील खोलकर माल चुरा लेते हैं और पत्थर मिला देते हैं
भिलाई स्टील प्लांट से कोक की गाड़ियां प्रतिदिन लोडिंग होकर एक अन्य इकाई चंद्रपुर फैरो एलायंस को जाती है चंद्रपुर फेरो एलायंस के लिए रवाना होने वाली गाड़ियों में कोयला लदा होता है।

ढाबे की आड़ में कबाड़ी का धंधा करने वाली ये लोग सभी ड्राइवरों से मिलीभगत करके माल चोरी कर लेते हैं जबकि सभी गाड़ियां भिलाई स्टील प्लांट से सील होकर निकलती है बावजूद गाड़ियों के त्रिपाल की सील खोलकर महंगे कोयले की बोरियां चुरा ली जाती है और उसकी जगह रंगीन पत्थर , मिट्टी , रेती मिला दिया जाता है जिसके कारण से पुरा ट्रक का माल खराब हो जाता है तथा सभी ट्रांसपोर्टरों का काफी रुपया और भाड़ा , पार्टी द्वारा काट लिया जाता है।

इस वजह से सभी ट्रांसपोर्टरों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ट्रकों से चोरी का माल खरीदने वाले इस कबाड़ी कारोबार में 3 लोगों की तिकड़ी शामिल है जो भारी और बड़ा माल ट्रकों से उतारने के लिए जेसीबी व हाइड्रा मशीन का उपयोग करती है जो ढाबे के सामने खड़ी करके रखी जाती है , जेसीबी से मैग्नीज़ का मिक्सिंग करते हैं वह हाइड्रा से क्वायल एंगल सरिया का बंडल उतारने का काम किया जाता है।

पहले भी हुई है छापामार कार्रवाई , फिर खुल गई चोरी का सामान खरीदने की दुकान
नेशनल हाईवे पर देवरी थाने से 15 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा के डोंगरगांव डिपो के ढाबे पर पहले भी 5 सितंबर 2019 को छापामार कार्रवाई हो चुकी है तत्कालीन अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी और देवरी के उपविभागीय पोलीस अधिकारी प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई के दौरान दो ट्रकों से ढाबे के पीछे स्थित खुले मैदान परिसर में लौह अयस्क छर्रे ( स्पंज आयरन ) का कच्चा माल अनलोड होते हुए पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा था।
कुल 34 लाख 53 हजार रुपए का माल हस्तगत करते हुए देवरी थाने में लौह अयस्क की तस्करी का धंधा , बिना परवानगी चोरी छुपे धोखाधड़ी के तौर पर करने के जुर्म में ढाबा संचालकों व 2 ट्रक चालकों सहित 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 420, 407 , 34 , 109 का जुर्म दर्ज किया गया था ।
इसी प्रकार की एक अन्य कार्रवाई 16 अप्रैल 2021 को भी डोंगरगांव स्थित इसी ढाबे पर की गई थी तब 17 हजार 300 रूपए मुल्य का 315 किलो लोह सरिया पुलिस ने बरामद किया था।

इतना ही नहीं इसी प्रकार की एक अन्य कार्रवाई भंडारा क्राइम ब्रांच विभाग ने 20 सितंबर 2019 को करते हुए दो ट्रकों सहित नौ आरोपियों को कोयले भरी बोरियां गाड़ियों से उतारकर , उसे चुराने के मामले में गिरफ्तार किया था ।

बताया जाता है कि चोरी का माल खरीदने वाले ये कबाड़ी गत 4 माह से फिर अपने पुराने धंधे पर लौट आए हैं इसलिए रायपुर (छ.ग) के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर इन कबाड़ीयों पर उचित पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि इनकी हरकतों की वजह से हमें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

-रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement