Advertisement
कांग्रेस नेता संदीप अग्रवाल ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी व मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं किया है।
अग्रवाल ने कहा कि ‘‘भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्यम वर्ग,और किसानों को महामारी के इस दौर में राहत की उम्मीद कर थी,लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला, देश में महंगाई ने सभी की कमरतोड़ दी है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है।’’
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि यह वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग और किसानों के साथ विश्वासघात है। अग्रवाल ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार ने क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर कर लगाकर क्रिप्टो करेंसी को बिना विधेयक लाए ही वैध करार दिया है? जो गलत है।