Published On : Sat, Jan 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मंगल कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा आरंभ

Advertisement

नागपुर. अखंड भारत विचार मंच की ओर से प्राचीन शिव मंदिर, मानकापुर में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है. श्री राम कथा का समय दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रखा गया है. संगीतमय श्री राम कथा का सुंदर सरस रसपान चित्रकूट के रामकथाकार राजन महाराज भक्तों को करा रहे हैं.

आज कथा का आरंभ मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में 21 कलश धारी महिलाएं चल रही थीं. उनके साथ सिर पर पोथी रखकर यजमान मनोज कुमार सिंह अपने परिवार के साथ चल रहे थे. पश्चात कथाकार राजन महाराज की बग्गी चल रही थी. मार्ग पर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया जा रहा था.

Gold Rate
06Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,11,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पश्चात कथाकार राजन महाराज ने श्री राम कथा का आरंभ करते हुए कहा कि राम कथा राम दर्शन की, राम मिलन की सीढ़ी है. श्री राम का नाम लेने से ही व्यक्ति शुद्व हो जाता है. श्री राम कथा जीवन के दोष दूर करती है. हर व्यक्ति को रोजाना श्री राम का नाम लेकर अपने हर दिन को दोषों से मुक्त करना चाहिए.

सफलतार्थ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडे, वासुदेव द्विवेदी, कमलेश राय, रणविजय सिंह, विक्की पांडे, विनोद ढोबले, अजय मोहबे, रूपेश राय, ओम सरोदे, अमोद राय, अनिल तिवारी, दूधनारायण पटेल, संतोष दुबे सहित मंच के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रयासरत हैं.

Advertisement
Advertisement