Published On : Wed, Nov 17th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

शरद पवार आज से चार दिवसीय विदर्भ दौरे पर

Advertisement

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार आज से विदर्भ दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में स्थानीय नेता व पदाधिकारियों से चर्चा कर रणनीति तय करेंगे। आज दोपहर 3 बजे वे शहर के व्यवसायियों के साथ रामदासपेठ के होटल सेंटर प्वाइंट में चर्चा करेंगे। पश्चात 4.30 बजे वे पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे।

साढ़े पांच बजे वर्धमान नगर में सातवचन लॉन में राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया है। पवार अपने विदर्भ दौरे पर नागपुर, गडचिरोली, चंद्रपुर, यवतमाल और वर्धा जिले में कार्यकर्ताओं से भेंट तथा सभाएँ लेंगे।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उनके इस दौरे के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस के गणेशपेठ स्थित कार्यालय में प्रदेश व शहर पदाधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में जिले के निरीक्षक पूर्व विधायक राजेंद्र जैन आदि राकांपा पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement