Published On : Thu, Oct 28th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

राठी अध्यक्ष तो बंसल बने महासचिव

Advertisement

– CICDA की नई कार्यकारिणी गठित

नागपुर – सेंट्रल इंडिया कोल् डीलर्स एसोसिएशन(CICDA) की आज नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.इसके साथ ही 33 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन भी किया गया.

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,62,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष सत्यनारायण राठी,महासचिव राजेंद्र बंसल,उपाध्यक्ष द्वय धर्मपाल अग्रवाल व सतीश जैन,सहसचिव द्वय दिलीप अग्रवाल व रियांक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नरेश भरूट और कार्यकारिणी सदस्यों में कमल अग्रवाल,राजेंद्र जैन,अनिमेष अग्रवाल,विन्द्रेश परसरामपुरिया का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया.

चुनाव के पश्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्ष राठी ने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोल् इंडिया(COAL INDIA LIMITED) द्वारा विगत 3-4 वर्षों में नोटिफाइड रेट नहीं बढ़ाया गया.इसके बावजूद कोल् इंडिया द्वारा किये गए ई-ऑक्शन रेट में नोटिफाइड से 3 गुणा वृद्धि हुई.जिससे खुले बाजार में कोयले का दर असामान्य रूप से बढ़ता गया.

पिछले कुछ समय से पॉवर प्लांटों में कोयले की कमी की वजह से कोल् इंडिया द्वारा ई-ऑक्शन पर भी रोक लगा दी गई.जिससे जो उद्योग ई-ऑक्शन से कोयला लेकर उद्योग चलाता था,उन्हें उद्योग शुरू रखने का संकट आ गया.

नवनिर्वाचित महासचिव बंसल ने कहा कि संस्था के विगत प्रयासों और संस्था के कामकाजों की जानकारी उपस्थितों को दी.

Advertisement
Advertisement