Published On : Tue, Aug 31st, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

ऑस्कर सांस्कृतिक संगीत महोत्सव

Advertisement

गायक स्व मुकेशचंद्र माथुर को दी शहर के १५ गायको ने श्रध्दांजली


नागपुर : ऑर्केस्ट्रा सुगम संगीत कलाकारों के कल्याण के लिये स्थापीत की गयी संस्था ऑस्कर सांस्कृतिक संगीत कलावंत अकादमी के द्वारा अमृत भवन मे सांस्कृतिक महोत्सव मनाया जा रहा है ,

आजके इस तृतीय प्रस्तुती मे पार्श्वगायक स्व.मुकेशचंद्र माथुर के पुण्यतिथी पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के आरंभ मे मशहूर तबलावादक श्री.बाळासाहेब पाठक इनके प्रमुख उपस्थिती मे , मा.श्री अरविंद पाटील, श्री प्रशांत ढाबरे ,शहर के सुप्रसिद्ध साउंड इंजीनियर , श्री मा.सत्यवान ,जहीर भाई, इनके हस्ते दिप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया,

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चल अकेला,चल अकेला इस गीत से गायक अरविंद पाटील ने कार्यक्रम को आरंभ किया, उसके पश्चात मुकेश के अंदाज मे राजू व्यास,आकल्प गेडामकर, पुष्पलता भोर, स्वस्तिका ठाकूर,विजय किर्तने, डॉ.महेश तिवारी, प्रमोद किटके,अजय तांबे, मिलन गृप के प्रमुख सुनील गजभिये, अमृत भवन के संचालक शशीकांत वाघमारे, ने मुकेश अपने सुरीले अंदाज मे मुकेश के एक से बढ कर गीत प्रस्तुत किये

शहर के मशहुर संगीत संयोजक पंकज सिंह की संकल्पना को लेकर प्रस्तुत किये गये “जीना यंहा मरना यंहा, इस कार्यक्रम को अपना साज चढाने वाले वादक , किबोर्ड पर पंकज सिंह, प्रशांत खडसे, गिटार मनोज चिरागले, आक्टोपैड राजू ठाकूर, तबला पंकज येळणे ,ढोलक नितीन जनवारे, तुंबा राजू गजभिये ,सेक्सोफोन दत्ता खंडारे या गुणी वादकांनी कार्यक्रमाला रंगत आणली .

मंच संचालन रज्जाक भाई , एवं साजीद कुरेशी ने किया इस कार्यक्रम को शहर के लगभग सभी गणमान्य कलाकार श्रोताओं के रूप मे उपस्थित थे ,
ध्वनी व्यवस्था बंडू पदम, एवं लाईट म्युझिकल विनर्स ने प्रोवाईड किये थे

इस कार्यक्रम के दौरान कलाकारों को मदत करने का आवाहन किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये, संस्था के सलाहाकार प्रमोदजी देशमुख, जहीर भाई, विजयजी किर्तने, अध्यक्ष पी.कुमार, उपाध्यक्ष, राजु व्यास, कोषाध्यक्ष प्रशांत खडसे, सचिव रिनेश जाणे, सहसचिव शेखर शामकुवर, संगीता गावंडे, राजू गजभिये, पुरूषोत्तम पांडे, संस्था के कलावंत समन्वयक प्रणय कुथे,प्रदीप गजभीये,लॉरेन्स लुईस,अदीती शामकुवर,इन्होने अथक प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाया

Advertisement
Advertisement