Published On : Fri, Jun 4th, 2021

कोविड-19: नए मामलों और मौतों में गिरावट का सिलसिला जारी

Advertisement

-नागपुर जिले में 197 नए मामले, 10 की मौत

नागपुर: नागपुर जिले में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के घटते मामलों और मौतों के चलते नागरिकों और प्रशासन को राहत मिल रही है। पिछले 24 घंटों में 197 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को हुई 10 मौतों से कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा 8943 तक पहुंच गया है।

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शुक्रवार को मरने वालों में से 5 शहर के मरीज़, 1 ग्रामीण अंचल का मरीज़ और 4 नागपुर जिले के बाहर के मरीज़ शामिल हैं। शुरू से लेकर अब तक हुए कुल 8943 मौतों में 5260 शहर के मरीज़, 2297 ग्रामीण अंचल के मरीज़ और 1386 नागपुर जिले के बाहर के मरीज़ शामिल हैं। ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 461881 तक पहुंच गई है और अब तक हुए कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 475399 है। ठीक हुए मरीज़ों में से ज़्यादातर मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं। शुक्रवार को 428 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस गए हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.16 प्रतिशत तक पहुँच गया है।

शुक्रवार को सामने आए पॉजिटिव मरीज़ों में एम्स से 11, जीएमसी से 24, आइजीजीएमसी से 10, नीरी से 2, यूनिवर्सिटी से 7, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 82 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 61 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement