Published On : Thu, Apr 29th, 2021

सेना के जवान ने की आत्महत्या

नागपुर. कामठी छावनी में सेना के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार आधी रात को यह घटना घटी. नवीन राम निवास (24) मृत जवान का नाम है. वह मूल रूप से हरियाणा का निवासी था. वह गार्ड रेजीमेंट सेंटर के अंतर्गत अर्जुन स्पोर्टस कंपनी में तैनात था. वह बास्केट बॉल का राष्ट्रीय खिलाड़ी था और स्पोर्टस कोटा से सेना में भरती हुआ था. मंगलवार रात को नवीन ने अपने बॅरेक के पीछे सार्वजनिक शौचालय की खिडकी को शॉल बांधकर फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली. रात को 9.30 बजे के आस पास बॅरेक प्रमुख ने सभी जवानों का अटेंडेंस लिया.

इस दौरान नवीन उपस्थित नहीं था और सेना प्रशासन चिंतित होकर उसकी तलाश करने लगी. देर रात तक भी वह नहीं मिला. जवानों को बॅरेक से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं थी. पुरे परिसर में उसकी खोज की गई. अंत में रात को 2.40 बजे के आस पास कुछ कर्मचारी शौचालय गए. एक शौचालय का दरवाजा बंद पाया गया और आवाज़ देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. दरवाज़ा तोड़कर अंदर जाने पर नवीन मृत अवस्था में पाया गया. घटना की जानकारी वरिष्ठ सेना अधिकारियों और जुनी कामठी पुलिस को दी गई. पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए रवाना किया गया. उपलब्ध जानकारी के अनुसार पिछले साल नवंबर महीने में नवीन की शादी हुई थी.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आत्महत्या का कारण किसी को समझ में नहीं आया है. पुलिस ने नवीन का मोबाईल जब्त किया है. लेकिन वह पासवर्ड के ज़रिए लॉक है. विशेषज्ञों की मदद से लॉक तोड़ा जाएगा और मोबाइल में उपलब्ध जानकारी से केस के बारे में अधिक प्रकाश पड़ने की उम्मीद पुलिस को है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जाँच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

Advertisement
Advertisement