Published On : Fri, Apr 16th, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए रिकॉर्ड 2,17,353 नए COVID-19 केस

Advertisement

नागपुर– भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमता दिखाई नहीं दे रहा है, और COVID-19 की दूसरी लहर चिंताजनक गति से रोज़ाना नए रिकॉर्ड बना रही है. शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,17,353 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, और इसी के साथ भारत में अब तक दर्ज कुल कोविड केसों की तादाद 1,42,91,917 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,185 मरीज़ों की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है, और देश में कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 1,74,308 हो गई है.

शुक्रवार को जारी आंकड़ों को जोड़ने पर अप्रैल माह के पहले 16 दिन में अब तक कुल 21,42,582 नए केस सामने आ चुके हैं, जबकि इस रोग से अप्रैल की इसी अवधि में कुल 11,840 मरीज़ों ने जान भी गंवाई है. वैसे, यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के दो लाख से ज़्यादा नए केस दर्ज हुए हैं, लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के नए केसों के आंकड़ों ने डेढ़ लाख का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा, पिछले 12 दिन में देश में नए केसों का आंकड़ा 11वीं बार एक लाख के पार गया है, और यह लगातार 10वां दिन है, जब कोरोनावायरस के एक लाख से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अब से पहले, 15 अप्रैल (गुरुवार) की सुबह जारी आंकड़ों में 200,739 नए केस दर्ज हुए थे, 14 अप्रैल (बुधवार) को 184,372 नए केस, 13 अप्रैल (मंगलवार) को 161,736 नए कोरोना केस, 12 अप्रैल (सोमवार) को 168,912 नए मामले, 11 अप्रैल (रविवार) को 1,52,879 नए केस, 10 अप्रैल (शनिवार) को 1,45,384 नए मामले, 9 अप्रैल (शुक्रवार) को 1,31,968 केस, 8 अप्रैल (गुरुवार) को 1,26,789 मामले और 7 अप्रैल (बुधवार) को 1,15,736 कोविड केस दर्ज किए गए थे. 6 अप्रैल (मंगलवार) को देशभर में 96,982 नए केस दर्ज हुए थे, लेकिन 5 अप्रैल (सोमवार) को देश में कोरोनावायरस के रोज़ाना आंकड़े ने पहली बार एक लाख का आंकड़ा दर्ज किया था, और कुल 1,03,558 मामले सामने आए थे.

कोरोनावायरस के विभिन्न वेरिएन्ट से जूझते भारत में COVID-19 के नए केसों में लगातार होती बढ़ोतरी के बीच भारत में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, और किसी वक्त एक लाख के आसपास पहुंच चुकी कुल एक्टिव मरीज़ों की तादाद इस वक्त 15 लाख से ज़्यादा है. शुक्रवार सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वक्त 15,69,743 मरीज़ों का इलाज जारी है.

उधर, भारत में कोरोनावायरस, और उससे होने वाले रोग COVID-19 के विरुद्ध जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति भी तेज़ है, और दुनियाभर में सबसे तेज़ गति से 10 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगाने का रिकॉर्ड कायम वाले देश में शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को पूरे देश में 27,30,359 डोज़ लगाई गईं, जिनके साथ भारत-भर में अब तक कुल 11,72,23,509 कोरोना वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement