नागपुर-मेडिकल हॉस्पिटल में एक कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग ने आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. मृतक का नाम पुरुषोत्तम आप्पाजी गजभिये है. उन्होंने कोविड-19 के वार्ड में बाथरूम में जाकर एग्जॉस्ट फैन से ऑक्सीजन पाइप को गले में डालकर आत्महत्या करने की जानकारी अजनी पुलिस ने दी है.
पुलिस के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे सफाई कर्मचारी ने बाथरूम का दरवाजा लॉक देखा और उसने बाहर से उसे खटखटाया. लेकिन किसी भी तरह का प्रतिसाद नहीं मिलने पर हॉस्पिटल कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गजभिये का शव उन्हें अंदर दिखाई दिया.
मृतक गजभिये रामबाग के रहनेवाले थे और 26 तारीख को जब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया तो उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. पुलिस ने बताया की अभी आत्महत्या का कारण नहीं पता चल पाया है. अजनी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है.