Published On : Sun, Feb 21st, 2021

आज छापरू समाज के क्रिकेट स्पर्धा का फाईनल मैच

जो जितेगा उसे छापरू किंग कप अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

नागपुर। छापरू समाज की संस्था छापरू प्रिमीयर लिग द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच स्पर्धा कच्छी वीसा मैदान लकडगंज छापरू में आज फाईनल मैच खेले जाएगे। प्रवक्ता शंकर बी सुगंध ने जानकारी देते हुए बताया की बुजुर्गो युवाओ और बच्चों की टीमो के अलग अलग फाईनल मैच खेले जाएगे।

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन सभी फाईनल मैच में जीत हासिल करने वाली विजेता टिम को छापरू किंग कप अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में प्रमुख रूप से विधायक गिरीष व्यास महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अतुल लोंढे़ नाग विदर्भ चेंबर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष अश्विन मेहाडीया सचिव राम अवतार तोतला विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप ए मोटवानी विदर्भ के अध्यक्ष नरेश जुम्मानी लकडगंज थाने के थानेदार पराग पोटे पीएस आय माधव शिंदे नवरात्रि दवाखाने के सदस्य राजु भाई आचार्य समाज सेवक विजय व्यास अधिवक्ता अशोक जिंदल आदि मंच पर उपस्थित थे।

इनका पुष्प गुच्छ देकर सत्कार मनिष मुखी छापरू पंचवरण पंचायत के अध्यक्ष ओम प्रकाश सुगंध सचिव जितेंद्र सोहनदानी कोषाध्यक्ष राजेश आमेसर हरीश चेलवानी छापरू प्रिमीयर लिग के संयोजक अधिवक्ता हितेश खंडवानी नरेश खंड़वानी राम नाथानी किशोर बंबलानी दिपक थावरानी चंदन खिलवानी प्रकाश महाराज शर्मा आदि ने किया । संचालन शंकर बी सुगंध ने किया।

Advertisement
Advertisement