Published On : Mon, Sep 21st, 2020

वन विभाग कर रहा है, अपना घर अपना कार्यालय का सपना साकार

Advertisement

– संपूर्ण प्रदेश को संदेश देता है सौसर वन विभाग कार्यालय,सौसर वन विभाग को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

सौसर–अपना घर ही अपना कार्यालय का यदि उदाहरण देखना है तो सौसर वन विभाग कार्यलय और उसकी कॉलोनी में आकर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों देखकर सीख लेनी चाहिए,साफ-सफाई पेड़ पौधे आकर्षक क्वार्टर्स और सुसज्जित विभागीय कार्य की जानकारी रखने को लेकर सौसर का वन विभाग कार्यालय संभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है, अपने कार्यालयों को सुरक्षित साफ सुथरा हरा भरा रखने को लेकर जिस प्रकार का प्रयास सौसर वन कार्यालय में किया है,यदि संपूर्ण जिले और प्रदेश में इस प्रकार का प्रयास किया जाए तो हमारा कार्यालय ही हमारा घर मंदिर का सपना अवश्य पूरा होगा, सौसर वन विभाग कॉलोनी और कार्यालयों को स्वच्छ सुंदर,हरा-भरा रखने को लेकर विगत कई वर्षों से वन विभाग के एसडीओ ए.के महाले के द्वारा स्वयं आगे होकर हर कार्य मे खड़े रहकर इस जिम्मेदारी को निभाया जा रहा है,

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दिल्ली की 17 सदस्य टीम ने किया निरीक्षण
वर्तमान में उप वन मंडल सौसर के अंतर्गत कन्हान, सौसर,अंबाडा रेंज के कार्यालयों में रंग रोगन फर्नीचर, रिकार्ड सभी कक्षों को सुसज्जित कर सुविधाजनक बनाया गया है, उप वनमंडलाधिकारी ए. के. महाले ने बताया कि कार्यालयों को इस प्रकार सुसज्जित किया जा रहा है,ताकि विभाग को आईएसओ सर्टिफिकेट मिलना चाहिए मेरे द्वारा आईएसओ सर्टिफिकेट के लिए पूरी जानकारी जुटाई गई साथ ही आईएसओ सर्टिफिकेट के मापदंड के तहत सभी उपाय कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था द्वारा दिल्ली के 17 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है,सौसर वन विभाग प्रदेश के साथ-साथ जिले का पहला और अनूठा प्रयास किया गया है,रेंज के कार्यालय प्रवेश द्वार से कक्ष में पहुँचने में परेशानी ना हो इसलिए प्रत्येक कक्ष को नंबरवाइज अंकित किया है,जैसे कि स्टोर रूम, लिपिक कक्ष, रिकॉर्ड रूम, पेंट्री कक्ष, स्थापना शाखा, कम्प्यूटर कक्ष, प्रसाधन आदि के संकेतक प्रदर्शित किया गया है, वर्षो पुराने रिकार्डो को भी परिचयात्मक ढंग से रख रखाव कर उन्हें रिकार्ड रुम में सजाकर रखा गया है, ताकि किसी भी वर्ष की कोई भी फाइल रिकॉर्ड योजना,जानकारी ढूंढने के लिए आने वाले समय में किसी भी अधिकारी कर्मचारियों को परेशानी ना हो,

संपूर्ण जिले में नहीं है ऐसा वन विभाग का कार्यालय
सौसर वन विभाग के कार्यालय को जिस तरीके से सुसज्जित कर के रखा है, यह संभाग ओर प्रदेश में एक अनूठी मिसाल कायम कर सकता है, यहां के कर्मचारियों के द्वारा अपने कार्यालय को अपने मंदिर और घर जैसा रखा जाता है, वन विभाग के एसडीओ ए.के महाले के मार्गदर्शन में सौसर वन विभाग की संपूर्ण कॉलोनी को आधुनिक लाइटिंग से सुसज्जित किया गया है, सर्व सुविधा युक्त आकर्षक कर्मचारीयो के क्वार्टर का बड़े पैमाने पर निर्माण,सभी कार्यालय और कर्मचारी भवनों के परिसर में पेड़ पौधे, गार्डन, सीसी रोड, सड़क, का निर्माण, साथ ही कर्मचारियों एवं विभागीय आयोजनों को लेकर एक सर्व सुविधायुक्त लान गार्डन के साथ विशाल पानी की टंकी,विश्राम ग्रह आदि की भी व्यवस्था बनाई गई है, ऐसा कहा जा रहा है कि
वर्तमान में सौसर वन कार्यलय सम्पूर्ण संभाग का एकमात्र सर्व सुविधा युक्त साफ सुथरा सुसज्जित वन विभाग कार्यालय बन गया है,
इस कार्य में वन परि क्षेत्राधिकारी सौसर अनूप धुर्वे, अंबाडा वन परीक्षेत्र अधिकारी जी. पी. मांझी, कन्हान वन परीक्षेत्र अधिकारी कोमल सिंह धुर्वे ओर वन कर्मचारियों का सहयोग रहा है,

सौसर उपमंडल अधिकारी ए.के महाले ने कहा कि अपना कार्यालय, विभाग वह स्थान है, जहां से हम शासन सरकार की योजनाओं से जन कल्याण के कार्य और दीन दुखियों की मदद के साथ-साथ अपने परिवार का पालन पोषण भी करते हैं, इसलिए अपना कार्यालय किसी मंदिर या घर से कम नहीं है, हमने अपने कार्यालयों विभाग का अपने घर जैसा ध्यान रखना चाहिए,हम साफ सफाई, स्वच्छता,हरियाली,की तर्ज पर विगत कई वर्षों से सभी लोग सौसर वन विभाग में कार्य कर रहे हैं,वर्तमान में सौसर वन विभाग को आईएसओ सर्टिफिकेट के लिए चयनित किया गया है।

Advertisement
Advertisement