Published On : Fri, Aug 7th, 2020

गोंदिया: किसान पर तेंदुए ने किया हमला

Advertisement

बुर्शीटोला इलाके में तेंदुए ने मचा रखा है आतंक

गोंदिया जिले के नवेगांवबांध वन परीक्षेत्र अंतर्गत आने वाले नवेगांव- नागझीरा टाइगर रिजर्व (NNRT) के बफर जोन से लगे बुर्शीटोला गांव व आसपास के इलाके में तेंदुए का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का खेतों पर काम करना मुश्किल हो चला है ।

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गुरुवार 6 अगस्त की शाम 6 बजे के आसपास तेंदुआ जंगल से रास्ता भटक कर बुर्शीटोला गांव की सरहद में दाखिल हुआ तथा खेत में काम कर रहे किसान ज्ञानेश्वर काशीराम वलके ( 38, बुर्शीटोला ) पर हमला कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया, किसान के सिर व शरीर पर नाखूनों के निशान हैं।

बताया जा रहा है कि इस दौरान किसान को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया ,चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान हाथों में टिकास ओर फावड़ा लेकर मदद हेतु दौड़े जिस पर तेंदुआ घनी झाड़ियों से होकर जंगल की ओर भाग गया ।

इधर घायल किसान को नवेगांवबांध के ग्रामीण अस्पताल लाया गया तथा घटना के संदर्भ में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि पीड़ित की हालत स्थिर है लेकिन उसे आगे के इलाज के लिए गोंदिया भेज दिया गया है। वन विभाग द्वारा उसे नियमों के अनुसार उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदान की जाएगी।

तेंदुए के आतंक से भयभीत बुर्शीटोला गांव और आसपास लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement