Published On : Wed, Jul 29th, 2020

फुटपाथ दुकानदार एवं ऑटो चालक कल करेंगे प्रदर्शन

नागपुर– नागपुर जिला पथ विक्रेता (हॉकर) संघ (सलंग्न: नेशनल हॉकर फेडरेशन), नागपुर जिला ऑटो चालक मालक महासंघ (सलग्न: आयटक) साप्ताहिक बाजार पथ विक्रेता संघ के संयुक्त तत्वधान में फुटपाथ दुकानदार एवं ऑटो चालक कल गुरुवार दिनांक 30 जुलाई को सुबह 11:00 बजे संविधान चौक पर विशाल प्रदर्शन करेंगे! प्रदर्शन के दरम्यान संगठनों का संयुक्त शिष्टमंडल मा. महापौर से मिलेगा एवं मांगों को लेकर चर्चा करेगा!

नागपुर शहर में पिछले चार 5 महीने से जो लॉकडाउन लागू किया गया और इस दरम्यान सिर्फ फुटपाथ दुकानदारों एवं ऑटो चालकों को ही अपना व्यवसाय करने से वंचित रखा गया है! जबकि धीरे-धीरे शहर के तमाम व्यवसाय और कारोबार शुरू किए जा चुके हैं! शारीरिक दूरी एवं मास्क पहनने की शर्त पर अब बाजार पूर्ववत अपने रास्ते पर आ रहा है, ऐसे वक्त फुटपाथ दुकानदारों एवं ऑटो चालकों पर की गई बंदी समझ के परे है! शारीरिक दुरी बनाये रखने एवं मास्क पहनने की शर्त पर फुटपाथ दुकानदारों एवं ऑटो चालकों को भी अपने व्यवसाय शुरू करने की इजाजत दी जानी चाहिए!

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

लॉकडाउन के दरम्यान बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म हो जाने की स्थिति में फुटपाथ दुकानदार एवं ऑटो चालक व उनके परिवार अब भुखमरी के कगार पर पंहुच गए हैं! इतना ही नहीं पिछले चार महीनों में करीब छह ऑटो चालक एवं तीन फुटपाथ दुकानदारों ने गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर चुके है! अगर यह दोनों घटकों के व्यवसाय निकट भविष्य में शुरू नहीं किए जाने की स्तिथि में बड़े पैमाने पर फुटपाथ दुकानदार एवं ऑटो चालकों के परिवार भूख से मरने के लिए मजबूर होंगे और आत्म हत्याओं की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ेगी!

अतः संगठनों के संयुक्त विद्यमान से किए जा रहे प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ऑटो चालक एवं फुटपाथ दुकानदार शामिल होने का संयुक्त आह्वान भाई जम्मू आनंद अध्यक्ष नागपुर जिला पथ विक्रेता संघ, चरणदास वानखेडे, महासचिव नागपुर जिला ऑटो चालक मालक महासंघ एवं सुरेश गौर, अध्यक्ष साप्ताहिक बाज़ार पथ विक्रेता संघ ने किया है!

Advertisement
Advertisement