Published On : Fri, Jul 24th, 2020

आर.टि.ई प्रवेश की प्रथम सभा

Advertisement

नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया की पहली सभा URC -2 के प्रभारी उपशिक्षण अधिकारी राजू नेभ की अध्यक्षता में ली गई ,अभिभावकों द्वारा बोगस एडमिशन की सूची आर टी ई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने कमिटी के सामने रखा और प्रोविजनल एडमिशन को दोबारा जाँच कर ऑनलाइन की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा

सभा में दस्तावेजों को जाँचने के बाद अनेक विषय सामने आए हैं जिसके कारण त्रुटियों के लिए दस्तावेजों के विषय में प्रस्तावों पारित कर शिक्षण अधिकारी कार्यालय से मंज़ूरी ली जाएगी जिस में प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है पर्ची पर दिया हुआ आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र तथा सलम प्रमाण पत्र का समावेश है सभा में जोसतना हरडे ,प्रेमचंद राउत ,प्राचार्य भूटानी दीपाली इगले,आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Gold Rate
19 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,55,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement