Advertisement
नागपुर – मनपा द्वारा हनुमान नगर चौकोनी मैदान के बैडमिंटन हॉल में संपत्ति कर शुरू किया गया। जिसका स्थानीय नगरसेवकों ने विरोध किया। इस संदर्भ में आज आंदोलन किया गया।
इस अवसर रविंद्र (छोटु) भोयर, उषाताई पॅलट व शितलताई कामडी ने स्थानीय नागरिकों संग मिलकर उक्त कार्यालय को ताला ठोक दिया। आंदोलन शुरू रहते महापौर संदीप जोशी,उपमहापौर मनीषा कोठे और स्वास्थ्य सभापति विक्की कुकरेजा ने भेंट दी और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर 2 जुलाई तक बैडमिंटन हॉल खाली करने का आदेश दिया।अगर उक्त समयावधि में हॉल खिलाड़ियों के लिए खाली नहीं की गई तो महापौर खुद आंदोलन में सहभाग लेंगे।
Advertisement