Published On : Tue, Jun 2nd, 2020

किसानों के कपास खरेदी की गती बढायें

Advertisement

*पणन अधिकरियों को गृहमंत्री अनिलदेशमुख दिये निर्देश*
*नो ड्यू के लिये बैंक किसानों को तंग ना करें*
*अनिल देशमुख*

काटोल: काटोल विधान सभा के विधायक तथा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने चुनाव क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों की समस्या निवारण हेतू01जून को शाम चार बजे से काटोल तहसील के शासकिय कपास खरेदी केंद्र पर पहूंच कर कपास उत्पाक किसानों की समस्यें समझ ली।
इसके बाद काटोल तहसील कार्यालय के सभागृह में फिजिकल डिस्टंसिग का पालन करते हुऐ आगामी खरिफ फसल के बुआई के लिये किसानों के लिये किये उपाय योजना की जानकारी ली।

इस अवसर पर उपस्थित सहकारिता तथा पणन विभाग के जिला उपनिबंधक ए बी कडू तथा फेडरेशन के अधिकारी तथा जिनिंग के ग्रेडरों को किसानों के कपास खरेदी में तौलाई में गती लाया जाने के निर्देश दिये। इसके बाद किसानों के खरिफ फसल बुआई मे बैंकों से फसल कर्ज तथा खाद बीज मुहय्या कराने में लापरवाही ना बरती जाय , किसानों के सहयोग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बक्षा नही जायेगा यह जानकारी यहां के खरिफ फसल के आढावा बैठक के अवसर पर कही साथ ही किसानों को बैंक अधिकारीयों द्वारा नो ड्यू के लिये तकलिफ देने वाले बैंक अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत दर्ज करना के निर्देश भी गृहमंत्री अनील देशमुख ने आपत्ति व्यवस्थान समीती के अध्यक्ष तथा अनु विभागीय दंडाधिकारी उपविभागीय अधिकारी (S.D.O)श्रीकांत उंम्बरकर को दिये.। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चन्द्रशेखर कोल्हे, समिर उमप, ,पंचायत समीती सभापती धम्मपाल खोब्रागडे उपसभापती अनुराधा अनुप खराडे, तथा पं स सदस्य ,पूर्व जि प उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चिखले,काटोल पंचायत समिति के पूर्व उपसभापती अनुप खराडे कृषीउपज मंडी के सभापती तारकेश्वर शेलके संचालक अजय लाडसे, गणेश केला, मानीकराव लांडे, अंगत भैसवार बंडू राठोड तथा संचालक मंडळ ,

Gold Rate
26 May 2025
Gold 24 KT 95,800/-
Gold 22 KT 89,100/-
Silver/Kg 98,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

काटोल के उपविभागिय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव, काटोल के तहसीलदार अजय चरडे नायब तहसीलदार निलेश कदम, , पंचायत समिती के बी डीओ अजय साने ,कृषी विभाग के उपविभागीय अधिकारी विजय निमजे, तहसील के कुषी अधिकारी सुरेश कन्नाके ,सहकारिता तथा पणन सहीत तहसील के सभी विभाग के एच ओ डी के उपस्थिती में खरिफ फसल आढावा बैठक संपन्न हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement