Published On : Fri, May 22nd, 2020

डम्पिंग यार्ड में लगी भीषण आग

नागपुर– शिवसेना शिव वाहतूक सेना उपजिला प्रमुख गौरव गुप्ता ने बताया कि आये दिन नागपुर के डम्पिंग यार्ड में आग लगती रहती है 21 मई को शाम 4 बजे हल्की आग लगी थी परंतु प्रशासन की लापरवाही के वजह से आग बेकाबू हो गयी.

डम्पिंग यार्ड से सटी सूरज नगर,संघर्ष नगर,पवनशक्ति नगर ,अंतोजी नगर, चाँदमरी आदि कई घनी बस्तियां है, जिससे लोगों के जानमाल का खतरा हमेशा बना रहता है।

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मनपा प्रशासन और ,विधायक,सांसद द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है , डम्पिंग यार्ड स्थानांतरित करने के लिए 25 मई सोमवार को शिवसेना के पूर्व नागपुर विभाग प्रमुख योगेश नायखोर, गौरव गुप्ता, रूपेश बागड़े,के नेतृव में मनपा का घेराव किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement