अनुसूचित जाति कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी राजेन्द्र करवाड़े ने राजस्थान सरकार से दिल्ली में फंसे लोगों की मदद के लिए बस चलवाने के लिए बात की। राजेन्द्र करवाड़े ने मुख्यमंत्री से अपील किया कि लॉकडाउन में फंसे अधिकतर लोग अनुसूचित जाति से सम्बंध रखते हैं।
जो मज़दूर के लिए दूर दराज जाते हैं। सरकार से उन्होंने आग्रह किया कि फ्री बस सेवा के माध्यम से इन्हें इनके घर तक पहुंचाया जाए। तत्पश्चयात यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लॉकडाउन तक इनके लिए राशन व पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रभारी राजेन्द्र करवाड़े से हर उचित कदम उठाने की बात कही है।