Published On : Tue, Mar 3rd, 2020

कोरोना वायरस पर सेमिनार गुरुवार को

Advertisement

नागपुर – नागपुर महानगर पालिका एवं राधा कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वधान में भारत में कोरोना वायरस के संबंध में पूर्व वर्धमान नगर राधा कृष्ण हॉस्पिटल में एक सेमिनार आयोजित किया है। सेमिनार गुरुवार को सुबह 11 बजे हॉस्पिटल प्रांगण में होगा। सेमिनार में मनपा के डॉ गोवर्धन नवखरे नोडल ऑफिसर एपिडेमिक एवं राधाकृष्ण हॉस्पिटल के डॉ भरत अग्रवाल अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व नागपुर के विधायक श्री कृष्णा जी खोपड़े , उप महापौर सौ मनीषा ताई कोठे, मनपा आरोग्य सभापति श्री विक्की कुकरेजा प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेगे।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

परिवहन सभापति नरेंद्र (बाल्या) बोरकर, नगरसेविका सौ कांता ताई रारोकर, सौ मनीषा धावड़े, श्री दुनेश्वर पेठे उपस्थित रहेंगे। उपमहापौर सौ कोठे व हॉस्पिटल के श्री गोविंद पोद्दार ने नागपुर की जनता से इस सेमिनार में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ लेने की अपील की है।सेमिनार के संयोजक मधुसूदन सारड़ा व मनोज अग्रवाल है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बालू रारोकर,श्री जगदीश गुप्ता, आशीष धावड़े, सुखराम निराला, नवीन शर्मा, साजीद सेख आदि प्रयासरत है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement