Published On : Mon, Jan 27th, 2020

आयुक्त के अनुपस्थिति में विशेष सभा स्थगित

नासुप्र को पुनर्जीवित करने के मामले पर होनी थी चर्चा

नागपुर: आज मनपा की विशेष सभा आयोजित की गई थी.क्यूंकि वर्त्तमान आयुक्त का तबादला हो गया और नए आयुक्त ने जिम्मेदारी नहीं ली.इस विशेष बैठक में सरकार द्वारा नासुप्र को पुनर्जीवित करने के मामले में चर्चा होनी थी.इसलिए सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव के मांग कि आयुक्त की उपस्थिति में चर्चा हो.महापौर संदीप जोशी ने उनकी मांग को तहरिज देते हुए अगली सभा में चर्चा का निर्देश दे कर आज की विशेष सभा स्थगित कर दी.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ज्ञात हो कि आज विशेष सभा में आधे से अधिक नगरसेवक वर्ग अनुपस्थित थे.इतना ही नहीं इस सभा में न पुराने और न ही नए आयुक्त उपस्थित थे.आज की सभा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी की उपस्थिति में कामकाज शुरू हुआ.

मनपा की विशेष सभा तय मुद्दत के आधे घंटे बाद शुरू हुई.कामकाज की शुरुआत होते ही सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव ने अग्निशमन विभाग से सम्बंधित २ विषयों को अग्निशमन समिति को भेजने की मांग की तो महापौर जोशी ने सत्तापक्ष नेता जाधव के मांग को तहरिज देते हुए उक्त दोनों विषय अग्निशमन विभाग से जुड़ी समिति को भेजने का निर्देश प्रशासन को दिया।

इसके बाद आज के कामकाज के विषय पत्रिका में सबसे महत्वपूर्ण विषय नासुप्र को पुनर्जीवित करने के मामले में पालकमंत्री नितिन राऊत के पहल पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास मंत्रालय के पत्र व्यवहार से मनपा में सत्तापक्ष खुलकर तो विपक्ष सह अन्य पक्ष के नगरसेवक अंदरूनी रूप से बौखला गये.इसी विषय को लेकर मनपा सभागृह में चर्चा सह सभागृह की राय से राज्य सरकार को अवगत करवाना था.

इसके पूर्व मनपा के वर्त्तमान आयुक्त का तबादला कर दिया गया और नए आयुक्त तुकाराम मूंढे ने नागपुर मनपा का जिम्मा नहीं लिया।क्यूंकि नासुप्र को पुनर्जीवित करने या न करने का मामला बड़ा था,इसलिए सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव ने आयुक्त की उपस्थिति में चर्चा करने की मांग रखी.तो विपक्ष नेता तानाजी वनवे ने कहा कि आयुक्त नहीं हैं तो अतिरिक्त आयुक्त तो हैं,चर्चा आज ही करें।कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक मनोज सांगोळे ने प्रशासन के विधि विभाग से जानकारी मांगी कि क्या नासुप्र का मामला न्यायप्रविष्ट हैं.

अंत में महापौर जोशी ने नासुप्र के मामले पर चर्चा अगली आमसभा में करने का निर्देश दिया और आज का कामकाज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी.

उल्लेखनीय यह हैं कि मनपा के वर्त्तमान आयुक्त भी मुंबई में अपने तबादले सम्बन्धी कार्य के लिए गए हुए हैं ,इसलिए आज दोपहर तक वर्त्तमान और नए आयुक्त नागपुर पहुँच सकते हैं.दोपहर बाद नए आयुक्त मनपा की जिम्मेदारी वर्त्तमान आयुक्त से स्वीकार सकते हैं.नए आयुक्त को तत्काल ठहरने के लिए २ दिन पूर्व रवि भवन के कॉटेज क्रमांक १० आरक्षित रखा व वहां मनपा कर्मी सह सुरक्षा रक्षक तैनात कर दिया गया हैं.संभवतः अगले माह के पहले सप्ताह में नए आयुक्त की उपस्थिति में पुनः नासुप्र के पुनर्जीवित करने के प्रयास पर चर्चासत्र बुलाई जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement