Published On : Thu, Jan 23rd, 2020

कैंडिडेट के नाम से दुष्प्रचार करनेवाले व्यक्ति का नहीं है परिवर्तन पैनल से कोई संबंध

Advertisement

नागपुर– पदवीधर मतदान संघ चुनाव जुलाई 2020 में होनेवाले है । इसमें परिवर्तन पैनल की ओर से अब तक किसी भी कैंडिडेट का चुनाव नहीं किया गया है । लेकिन कुछ दिनों से एक व्यक्ति सभी से कहता फिर रहा है कि वो परिवर्तन पैनल का कैंडिडेट है ।

लेकिन यह पूरी तरह से दुष्प्रचार है। ऐसे किसी भी व्यक्ति का पैनल के साथ किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। यह जानकारी गुरुवार 23 जनवरी को परिवर्तन पैनल के सदस्यों की ओर से आयोजित पत्र परिषद में दी गई।

Gold Rate
06 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,300 /-
Silver/Kg ₹ 1,80,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान सदस्यों ने बताया की परिवर्तन पैनल के साथ जुड़े अन्य संघटनो की ओर से चुनाव में खड़े होनेवाले कैंडिडेट का नाम आवेदन आने के बाद तय किए जाएंगे। इसलिए परिवर्तन पैनल के नाम से कोई भी व्यक्ति ऐसा प्रचार करता है तो उसका पैनल से कोई संबंध नहीं होगा।

रविभवन में आयोजित इस पत्र परिषद में इस दौरान महेश बंन्सोड, शीलवंत मेश्राम, प्रा. प्रशांत डेकाटे, डॉ. अमित झपाटे, अँड. अलोक गंजभीऐ, सुरज तागडे मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement