Advertisement
नागपुर: विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की नागपुर समिति की ओर से धर्मरत्न शांति दूत देवकीनंदन ठाकुर महाराज की वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक किया गया है. कथा का आयोजन रेशिमबाग मैदान में होगा.
श्रीमद् भागवत के आमंत्रण पत्र का विमोचन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों हाल ही में किया गया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति की अध्यक्ष शकंुतला अग्रवाल, रत्ना जेजानी, सुमेधा चैधरी, निर्मला गोयनका, शीतल अग्रवाल, मृणाल इलमकर, वैभव जाउलकर,संजय लहाणे, प्रीति संघी, क्षितिजा पांडे, प्रणव गवते उपस्थित थे.
Advertisement